बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी रोकने को लेकर पुलिस मुस्तैद! ड्रोन से हो रही निगरानी

सूर्या शर्मा

Auraiya News: आज देशभर में बकरीद मनाई जा रही है. बकरीद की नमाज को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के खासा इंतजाम किए हैं.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Auraiya News: आज देशभर में बकरीद मनाई जा रही है. बकरीद की नमाज को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के खासा इंतजाम किए हैं. इसी के साथ पुलिस की नजर कुर्बानी के जानवरों पर भी बनी हुई है. प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना हो पाए, इसके लिए पुलिस हाईटेक कदम भी उठा रही है. 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस ड्रोन कैमरों से खुले एरियों और छतों पर निगरानी रख रही है. ड्रोन कैमरों से लोगों के घरों की छतों पर भी नजर रखी जा रही है, जिससे कोई भी प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना कर पाए. 

पैदल मार्च भी निकाल रही पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, औरैया में बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस लगातार पैदल मार्च कर रही है और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस, पीएसी के साथ मिलकर लगातार नजर रख रही है. लोगों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की जा रही है. प्रशासन अधिकारियों द्वारा सभी को बकरीद की शुभकामनाएं भी दी गई हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में सभी जिलों में बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार पैनी नजर रखी जा रही है और लोगों से संवाद किया जा रहा है.

    follow whatsapp