कौन है अमन जिसे पुलिस ने आगरा में सुबह-सुबह एनकाउंटर में मार गिराया?

अरविंद शर्मा

Agra News:आगरा में पुलिस ने सुबह-सुबह एनकाउंटर में अमन को मार गिराया. जानिए कौन था अमन, उस पर कितने केस दर्ज थे और क्यों बन गया था पुलिस के लिए सिरदर्द.

ADVERTISEMENT

Aman Yadav was gunned down in Agra
Aman was gunned down in Agra
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलर योगेश चौधरी की हत्या का मुख्य आरोपी अमन आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. योगेश चौधरी की निर्मम हत्या के चार दिन बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने अमन को एनकाउंटर में मार गिराया. इस केस ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी. आइए जानते हैं कि कौन था अमन और कैसे पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला.

कैसे हुआ एनकाउंटर?

मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अमन आगरा में ही छिपा हुआ है. टीम ने घेराबंदी शुरू की तो अमन ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या था पूरा मामला?

शुक्रवार सुबह आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहा स्थित बालाजी ज्वैलर्स में दो नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे. उन्होंने शोरूम की महिला कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लेकर ज्वैलरी और नकदी लूटना शुरू कर दिया. तभी शोरूम के मालिक योगेश (विनय) चौधरी, उम्र 55 वर्ष, वहां पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. 

यह भी पढ़ें...

आगरा में ज्वैलर्स शोरूम लूटने के लिए घुसे 2 बदमाशों से भिड़ गए मालिक विनय चौधरी, CCTV फुटेज देखिए सीधे सीने में मार दी गोली

एक लुटेरे ने मौके पर ही योगेश के सीने में गोली मार दी और दोनों बदमाश लगभग 10 लाख रुपये की ज्वैलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई.

हत्या और लूट से दहशत, पुलिस पर दबाव

इस नृशंस हत्या के बाद पूरे आगरा में आक्रोश और भय का माहौल था. व्यापारी संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस पर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दबाव था. चार दिन की सघन छानबीन और तकनीकी जांच के बाद पुलिस अमन तक पहुंची और मुठभेड़ में उसे मार गिराया. इस वारदात में शामिल दूसरा बदमाश अभी भी फरार है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में होगा.

(इस खबर के पहले वर्जन में आरोपी का नाम अमन यादव छप गया था. इस गलती के लिए हमें खेद हैं)
 

    follow whatsapp