ऐलान करके आगरा आ रहा करणी सेना युवा का ओकेंद्र राणा पर पुलिस नहीं पकड़ पा रही! लेटेस्ट माजरा जानिए
करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा आगरा पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा है. 5 दिन में 3 बार ओकेंद्र चैलेंज देकर आगरा पहुंचा, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई.
ADVERTISEMENT

करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा आगरा पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा है. 5 दिन में 3 बार ओकेंद्र चैलेंज देकर आगरा पहुंचा, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई. बता दें कि पुलिस को उसके आगरा आने की जानकारी तब मिलती है जब वह अपना वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करता है. तीन दिन पहले भी ओकेंद्र राणा ने आगरा में महाराणा प्रताप के बोर्ड का उद्घाटन किया और फिर वापस चला गया. लेकिन पुलिस को कुछ पता नहीं चल सका. बता दें कि 26 मार्च से आगरा पुलिस करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा की तलाश में जुटी है. ओकेंद्र राणा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला करने का आरोप है.
19 मई को ओकेंद्र ने जटपुरा गांव में महाराणा प्रताप के स्मारक बोर्ड का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम की जानकारी पुलिस को तब लगी जब रात 8:30 बजे ओकेंद्र ने अपने फेसबुक पेज पर इसका वीडियो अपलोड किया. वीडियो में वह समर्थकों के बीच बोर्ड का उद्घाटन करते दिख रहा . जबकि पुलिस को इस आयोजन की कोई पूर्व सूचना नहीं थी.
इससे पहले, 18 मई को ओकेंद्र एक शादी समारोह में शामिल होने आगरा पहुंचा था. इस दौरान का 20 सेकंड का एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह युवाओं की भीड़ से घिरे नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें...
14 मई को ओकेंद्र राणा ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा था- 14 मई को आ रहा हूं. विशाल क्षत्रिय शक्ति सम्मेलन में आप सभी साथियों का स्वागत है." इस ऐलान के बाद आगरा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और नौफरी गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. लेकिन वहां पहुंचने पर ओकेंद्र और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उनके समर्थकों ने पुलिस को घेर लिया, और इसी अफरा-तफरी में ओकेंद्र फिर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
वहीं तीन दिन पहले भी ओकेंद्र ने फेसबुक लाइव के जरिए पुलिस को खुली धमकी दी थी. राणा ने कहा, “महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए हमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं. पुलिस राजनेताओं के इशारे पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है. मेरे साथियों को बिना वजह मारा गया, मैं उन्हें सस्पेंड करवाकर रहूंगा. 2027 में जब हम सत्ता में होंगे, तब तुम (पुलिसवाले) चाय पिलाओगे. मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं.” इस बयान ने न केवल पुलिस बल्कि सियासी हलकों में भी हलचल मचा दी है.
कौन है ओकेंद्र राणा?
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के दलित राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले के मामले में करणी सेना से जुड़े नेता ओकेंद्र राणा ने खुलकर जिम्मेदारी ली थी. ओकेंद्र राणा खुद को 'क्षत्रिय करणी सेना वरिष्ठ युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष' बताते हैं.
वीडियो में क्या कहा ओकेंद्र राणा ने?
अपने वीडियो बयान में ओकेंद्र राणा ने कहा, "हम इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. दुख इस बात का है कि रामजीलाल सुमन फिर बच गया. केवल कुछ गाड़ियां टूट पाईं. अगर हमें पहले से सूचना होती तो कुछ और अच्छा सुनने को मिलता. जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं. चाहे अखिलेश हों या सुमन."