लेटेस्ट न्यूज़

माइनस 25 डिग्री में जब लेह के बर्फीले तूफान में फंस गए आगरा के 4 लड़के, कैसे बचे ये इनमें से एक शिवम ने बताया

नितिन उपाध्याय

Nakila Pass Leh survival story of four friends: आगरा के रहने वाले  शिवम चौधरी ने बताया कि 6 जनवरी को वह अपने तीन दोस्तों के साथ कश्मीर के लिए निकले थे. इस दौरान उन्हें बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ा जिसमें वह बुरी तरह फंस गए. ऐसे में इन चारों दोस्तों की तीन रात कैसे बर्फीली वादियों में गुजरी खुद इन्होने बताई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.

ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News
social share

Nakila Pass Leh survival story of four friends: आगरा के मधुनगर के रहने वाले शिवम चौधरी अपने दोस्त यश मित्तल, जयवीर सिंह और सुधांशु फौजदार के साथ 6 जनवरी को कश्मीर यात्रा पर निकले थे. कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाने के बाद चारों दोस्तों ने लद्दाख स्थित पेंगोंग लेक जाने का फैसला किया. इसी बीच यह तय हुआ कि पेंगोंग लेक विजिट करने के बाद ये मनाली के रास्ते दिल्ली होते हुए आगरा आएंगे. लेकिन तब उन्हें ये नहीं पता था कि उनके सामने एक ऐसा पल आने वाला है जिससे उनका जीवन मुश्किल में पड़ सकता है. ये सभी लद्दाख के पेंगोंग की बर्फीली वादियों में फंस गए. लेकिन भारतीय सेना और लद्दाख प्रशासन के संयुक्त सर्च ऑपरेशन ने इन युवाओं को एक नई जिंदगी दी. फिलहाल ये चारों दोस्त अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं. लेकिन बर्फीले तूफान के बीच माइनस 25 डिग्री सेल्सियस में खुले आसमान के बीच गुजारी तीन रातों का यह अनुभव वह ताउम्र नहीं भूल पाएंगे.

यह भी पढ़ें...