आगरा के अमित और निखिल को सुनाई गई मौत की सजा, कोर्ट में ही रोने लगे दोनों
उत्तर प्रदेश के आगरा में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट (एडीजे-27) सोनिका चौधरी की अदालत ने आरोपियों अमित और निखिल को फांसी की सजा सुनाई है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट (एडीजे-27) सोनिका चौधरी की अदालत ने आरोपियों अमित और निखिल को फांसी की सजा सुनाई है. अदालत ने कहा कि यह अपराध समाज की आत्मा को झकझोर देने वाला है और ऐसे दरिंदों को केवल मृत्युदंड ही न्यायसंगत दंड है.









