शादी के बाद भी अफेयर... 1 मिनट 26 सेकेंड के वीडियो में आगरा के गौरव ने पत्नी निशा की हर वो करतूत बताई जिससे वो पूरी तरह टूट गया

अरविंद शर्मा

उत्तर प्रदेश में आगरा के एक युवक ने पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर जाने दे दी है. ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के पवन विहार इलाके के रहने वाले युवक गौरव ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जिसमें उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगरा के एक युवक ने पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर जाने दे दी है. ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के पवन विहार इलाके के रहने वाले युवक गौरव ने आत्महत्या करने से पहले 1 मिनट 26 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने पत्नी, सास-ससुर, साली और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गौरव ने कहा कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है और ससुराल वाले उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश कर रहे हैं.

युवक ने आरोप लगाया कि झूठे आरोपों में फंसाकर उसे जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही थी. गौरव ने वीडियो में साफ तौर पर कहा कि वह अपनी पत्नी और उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है. उसने अपील की कि मरने के बाद उसकी संपत्ति बेचकर उस पर जो भी कर्ज हो, चुकता किया जाए और बाकी रकम उसकी बहनों को दी जाए.

7 महीने पहले हुई थी शादी, शुरू से ही चल रहा था विवाद

मूल रूप से पवन विहार निवासी गौरव शादी-पार्टियों में हलवाई का काम करता था. उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. तीन बहनों की जिम्मेदारी उठाकर उनकी शादी कराने के बाद उसने दिसंबर महीने में हाथरस की रहने वाली निशा से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद से ही गौरव का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे.

यह भी पढ़ें...

पत्नी को मायके छोड़कर दिल्ली गया था गौरव

लगातार झगड़ों से परेशान होकर 1 जुलाई को गौरव ने अपनी पत्नी को उसके मायके हाथरस में छोड़ दिया और आगरा लौटकर अपने घर में ताला लगाकर दिल्ली काम पर चला गया. इसी बीच पत्नी और उसके परिजनों ने 1 जुलाई को ही सादाबाद थाने में गौरव और उसकी बहनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया.

थाने से मिल रही थी जेल भेजने की धमकी

आरोप है कि सादाबाद थाने के दरोगा ने कई बार गौरव को फोन कर धमकाया और जेल भेजने की चेतावनी दी. इससे घबराकर गौरव 3 जुलाई की रात करीब 1 बजे आगरा लौटा और अगले दिन सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड से पहले उसने 1 मिनट 26 सेकंड का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर फिल्ड यूनिट टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए. परिजनों द्वारा यह बताया गया है कि आत्महत्या से पूर्व एक वीडियो बनाकर वायरल हुआ है. इस मामले में तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp