लेटेस्ट न्यूज़

ब्राह्मणों के गांव दांदरपुर पर गगन यादव के कहने से चढ़ गई भीड़? जानिए कौन है ये शख्स

अरविंद शर्मा

Etawah Controversy News: गगन यादव नामक शख्स के कहने पर दांदरपुर गांव की तरफ भीड़ ने कूच किया. पुलिस ने भीड़ को बाहर ही रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच हुआ. भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया.

ADVERTISEMENT

Gagan Yadav
Gagan Yadav
social share

Etawah Controversy News: इटावा में गुरुवार, 26 जून को दांदरपुर गांव में जमकर बवाल मचा. दांदरपुर वही गांव है जहां मुकुट मणि यादव और संत सिंह यादव नामक कथावाचकों संग बदसलूकी हुई थी. कहानी में ट्विस्ट तब सामने आया जब दोनों कथावाचकों पर ही पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज कर लिया. गगन यादव नामक शख्स के कहने पर दांदरपुर गांव की तरफ भीड़ ने कूच किया. पुलिस ने भीड़ को बाहर ही रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच हुआ. भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया. बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की. बवाल का वीडियो भी सामने आया है. इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि गगन यादव आखिर कौन शख्स है जिसके कहने पर भीड़ दांदरपुर गांव पहुंची. आइए आपको खबर में गगन यादव की कहानी बताते हैं?

यह भी पढ़ें...