कौन है ये फेमस यूट्यूबर जो बिना VIP ट्रीटमेंट लिए पहुंचा महाकुंभ?

यूपी तक

महाकुंभ 2025 में मशहूर यूट्यूबर और पायलट गौरव तनेजा ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. बिना किसी सुरक्षा के पहुंचे गौरव ने आम श्रद्धालुओं की तरह स्नान किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Gaurav Taneja

1/7

महाकुंभ 2025 एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन बन चुका है, जिसमें अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. यह आयोजन न केवल भारत बल्कि दुनियाभर के भक्तों को आकर्षित कर रहा है. हर दिन लाखों लोग पुण्य अर्जित करने के लिए प्रयागराज के संगम में डुबकी लगा रहे हैं. साधु-संतों से लेकर आम लोग और बड़े-बड़े नेता से लेकर फिल्मी सितारे तक इस भव्य मेले का हिस्सा बन रहे हैं. 
 

Gaurav Taneja

2/7

महाकुंभ में जब एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बिना किसी सुरक्षा या विशेष इंतजाम के पहुंचे और आम श्रद्धालु की तरह संगम में स्नान किया, तो कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाया. भव्य आयोजन के बीच उन्होंने सामान्य व्यक्ति की तरह वहां की आध्यात्मिकता को महसूस किया और अपने अनुभव को खुलकर साझा किया. 
 

Gaurav Taneja

3/7

जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महाकुंभ में बिना किसी शोर-शराबे के पहुंचे थे, वे कोई और नहीं बल्कि जाने-माने यूट्यूबर और पूर्व पायलट गौरव तनेजा थे. गौरव तनेजा भारत के सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं और उन्होंने फिटनेस, व्लॉगिंग और एविएशन से जुड़े कंटेंट के जरिए अपने लिए खास पहचान बनाई है. 
 

Gaurav Taneja

4/7

गौरव तनेजा द्वारा महाकुंभ संगम स्नान की तस्वीरें शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट तेजी से वायरल हो गई. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लाखों लोगों ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने उनकी सादगी और आध्यात्मिकता की सराहना की, जबकि कुछ ने उनकी फिटनेस और डेडिकेशन की तारीफ की.
 

Gaurav Taneja

5/7

गौरव तनेजा एक सफल यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर, फिटनेस एंथुजियास्ट और पूर्व पायलट हैं. उनके तीन प्रमुख यूट्यूब चैनल Flying Beast, FitMuscle TV, और Rasbhari Ke Papa हैं. इन चैनलों पर वे व्लॉगिंग, फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी वीडियो शेयर करते हैं. गौरव तनेजा ने अपने करियर की शुरुआत एक पायलट के रूप में की थी, लेकिन एयर एशिया में सेफ्टी से जुड़ी चिंताओं को उजागर करने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उन्होंने फुल-टाइम यूट्यूब करियर पर फोकस किया और आज वे भारत के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक बन चुके हैं.
 

Gaurav Taneja

6/7

गौरव तनेजा का शैक्षणिक बैकग्राउंड भी बेहद प्रभावशाली है. उन्होंने भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एविएशन की दुनिया में कदम रखा और पेशेवर पायलट बने. इसके साथ ही उन्होंने फिटनेस इंडस्ट्री में भी रुचि दिखाई और एक प्रमाणित फिटनेस ट्रेनर के रूप में भी काम किया.
 

Gaurav Taneja

7/7

गौरव तनेजा की निजी जिंदगी भी काफी चर्चित है. उनकी पत्नी रितु राठी तनेजा भी एक पायलट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है और वे अक्सर अपने व्लॉग्स में अपनी फैमिली लाइफ की झलक दिखाते रहते हैं. गौरव और रितु की एक प्यारी बेटी भी है, जिसका नाम कायरवी तनेजा (रसभरी) है.

follow whatsapp