कल PM मोदी के सिद्धार्थनगर-वाराणसी दौरे में क्या होगा खास, जानिए हर बड़ी बात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर और वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहेंगे.

पीएमओ ने बताया है कि पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना देशभर में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने वाला एक देशव्यापी और सबसे बड़ी योजना है और यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगी.

पीएमओ ने कहा कि आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का मकसद शहरी और ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक और गंभीर स्वास्थ्य हालातों के लिए सुविधाओं में मौजूदा खाई को पाटने का है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस योजना के तहत 10 राज्यों में 17,788 ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों को सहयोग किया जाएगा. साथ ही सभी राज्यों में 11,024 शहरी स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

पीएमओ ने बताया कि पांच लाख से अधिक की आबादी वाले देश के सभी जिलों में क्रिटिकल केयर केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

पीएम मोदी के सिद्धार्थनगर आगमन से पहले सीएम योगी ने 24 अक्टूबर को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया.

ADVERTISEMENT

क्या है पीएम मोदी के सिद्धार्थनगर दौरे का कार्यक्रम

  • सुबह 9.40 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

  • सुबह 9.45 पर गोरखपुर से सीएम योगी के साथ सिद्धार्थनगर रवाना होंगे पीएम मोदी

  • ADVERTISEMENT

  • सुबह 10.20 पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी पहुंचेंगे सिद्धार्थनगर हेलीपैड

  • हेलीपैड से सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी सुबह 10.30 पर पहुंचेंगे बीएसए ग्राउंड

  • सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन और जनसभा को करेंगे संबोधित

  • सुबह 11.35 बजे जनसभा स्थल से सिद्धार्थनगर हैलीपैड के लिए होंगे रवाना

  • सुबह 11.45 बजे सिद्धार्थनगर हेलीपैड से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

  • सुबह 12.25 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए होंगे रवाना

  • क्या है पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का कार्यक्रम

    • दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी

    • दोपहर एक बजकर तीस मिनट पर हेलीकॉप्टर से मेंहदीगंज ग्राउंड पहुंचेंगे पीएम मोदी

    • दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ और वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

    • इसके बाद पीएम मोदी दोपहर तीन बजे दिल्ली से लिए रवाना होंगे

    (भाषा के इनपुट्स के साथ)

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT