यूपी के लोकसभा चुनावों में यादवों ने किसे दिया कितना वोट? BJP-NDA के लिए ये आंकड़ा चौंकाऊ
UP News: यूपी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जोरदार झटका लगा है. यूपी में भाजपा 62 से 33 सीटों पर आ गई हैं. इसी बीच सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटी (CSDS) ने लोकनीति के साथ मिलकर किए गए पोस्ट पोल सर्वे का आंकड़ा शेयर किया है. इस सर्वे में ये भी बताया गया है कि आखिर यादव वोट इस बार किस तरफ ज्यादा गया है. जानिए
ADVERTISEMENT

UP Lok Sabha Chunav Update
UP News: उत्तर प्रदेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लोकसभा चुनावों में करारा झटका दिया है. जिस यूपी को भाजपा अपना सबसे मजबूत किला मान रही थी, उसी यूपी ने भाजपा को करारी शिकस्त दी है. भाजपा नीत एनडीए को इस बार यूपी की सिर्फ 36 सीटों पर ही जीत मिली, जिसमें भाजपा के हाथ 33 सीट ही लगी हैं. दूसरी तरफ अखिलेश यादव-राहुल गांधी के सपा-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीट मिली हैं. ऐसे में भाजपा को यूपी में जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है.









