लेटेस्ट न्यूज़

UP Exit Poll 2024 : यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के मायावती के फैसले ने किसे पहुंचाया फायदा? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

कुमार अभिषेक

Uttar Pradesh Exit Poll Final Result 2024 : उत्तर प्रदेश को लेकर आए एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टुडे सर्वे के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है.

ADVERTISEMENT

up exit poll final result 2024
up exit poll final result 2024
social share

Uttar Pradesh Exit Poll Final Result 2024 : उत्तर प्रदेश को लेकर आए एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टुडे सर्वे के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है. तमाम किंतु-परंतु के बावजूद बीजेपी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में लैंडस्लाइड जीत की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है. अगर एग्जिट पोल के सर्वे नतीजे में तब्दील होते हैं तो बीजेपी 2014 और 2019 के में मिली सीटों के बीच रुक रही है. 2014 में बीजेपी को 71 सीटें अकेले मिली थी जबकि सहयोगियों के साथ 73 सीटें थी. 2024 के लिए एक्सेस माय इंडिया ने बीजेपी को 67 से 72 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है जबकि इंडिया गठबंधन को 8 से 13 सीट मिल सकती है.

यह भी पढ़ें...