UP Lok Sabha Election 2024 Live News: अखिलेश ने जयंत और भाजपा गठबंधन को बताया गांठबंधन, खूब कसे तंज
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:49 PM • 07 Apr 2024
भाजपा-रालोद गठबंधन पर अखिलेश ने कसा तंज
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रालोद चीफ जयंत और भाजपा के गठबंधन पर निशाना साधा है. अखिलेश ने बिना नाम लिए रालोद को लेकर कहा है कि उसे उपेक्षित किया जा रहा है और अपमान किया जा रहा है. सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके अखिलेश ने लिखा, 'पश्चिमी उप्र में जिस प्रकार भाजपा की घोषित संयुक्त रैली में उनके साथ गये दल भी अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं और उपेक्षित होकर अपमान का घूंट पीकर रह जा रहे हैं, यहाँ तक कि अपने प्रत्याशी के समर्थन में की जा रही रैली तक में वो हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि भाजपा का गठबंधन ‘गाँठबंधन’ बन चुका है और वो पश्चिमी उप्र में सामाचार भर के लिए बचा है, सच में नहीं.
अखिलेश ने आगे लिखा, भाजपा पश्चिमी उप्र में हार मान चुकी है. 24 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बोहनी ख़राब हो जाएगी क्योंकि उप्र में चुनाव पश्चिमी उप्र से ही शुरू हो रहा है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के आगे भाजपाइयों का गुट हथियार डाल चुका है। पश्चिमी यूपी भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.
- 05:31 PM • 07 Apr 2024
अखिलेश को घेरने के लिए पल्लवी पटेल ने किया PDM का विस्तार
समाजवादी पार्टी के पीडीए के खिलाफ पल्लवी पटेल ने पीडीएम मोर्चा बनाया था. अब लगता है सपा से अलग हुई पल्लवी पटेल हर तरफ से सपा को घेरना चाहती हैं. बता दें कि पल्लवी पटेल और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बनाए पीडीएम मोर्चा का विस्तार हो गया है. पल्लवी पटेल ने यूपी के कई दलों को मोर्चे में शामिल किया है.
बता दें कि अब इस मोर्चे में आदिम समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज कोल, एक्शन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा, भारतीय समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, अनजान आदमी पार्टी की रंजना श्रीवास्तव, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.के. मोहन विश्वकर्मा और भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम राजभर भी इस गठबंधन में शामिल हो गए हैं.
- 01:26 PM • 07 Apr 2024
मुख्तार के परिजनों से मिल रहे अखिलेश
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस वक्त मुख्तार अंसारी के घर फाटक के अंदर उसके परिजनों से मिल रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी समेत शोएब अंसारी, शिवकतउल्लाह अंसारी, उमर अंसारी के साथ अब्बास की पत्नी और मुख्तार की बहू निकहत से भी मुलाकात कर रहे हैं.
- 12:29 PM • 07 Apr 2024
अखिलेश के पहुंचने से पहले छावनी में बदला इलाका
उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अब उनके पैतृक घर जा रहे हैं. रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मुख्तार के परिवार से मिलने गाजीपुर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक वो आज दोहपर लगभग 1 बजे हेलीकॉप्टर से गाजीपुर रवाना होंगे. वहीं सपा प्रमुख के आने से पहले मुख्तार अंसारी के पैतृक घर 'फाटक' मोहम्दाबाद पर लहराया समाजवादी पार्टी का झंडा लगाया गया है. वहीं सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद व्यवस्था. घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
- 12:24 PM • 07 Apr 2024
लखनऊ में भी बदलेगा प्रत्याशी
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा का टिकट कट सकता है. उनकी जगह सपा उम्मीदवार के तौर पर कई नाम रेस में हैं. इस दौड़ में सबसे आगे लव भार्गव का नाम चल रहा है. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव, रविदास मल्होत्रा से खुश नहीं हैं क्योंकि वो अपने लोकसभा क्षेत्र में उस तरह प्रचार नहीं नहीं कर रहे हैं, जिस तरह की प्रत्याशियों से उम्मीद की जाती है.
- 10:25 AM • 07 Apr 2024
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
- 08:15 AM • 07 Apr 2024
अखिलेश जाएंगे गाजीपुर
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,आज मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने गाजीपुर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक वो रविवार को दोहपर करीब 1 बजे हेलीकॉप्टर से गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देंगे. अखिलेश पहले लखनऊ से वाराणसी जाएंगे और फिर वहां से गाजीपुर के लिए रवाना होंगे.
- 08:06 AM • 07 Apr 2024
चंद्रशेखर आजाद ने कही ये बात
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यूपी की नगीना सीट पर ताल ठोककर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. सपा और कांग्रेस को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि 'अखिलेश यादव और कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी से मैंने कहा था कि आप एक सीट पर मुझे समर्थन करें, मैं आपकी तमाम सीटों पर मदद करूंगा लेकिन पता नहीं लोगों ने इसका क्या अर्थ समझा और सभी ने अपने उम्मीदवार मेरे खिलाफ उतार दिए. अब मेरी पार्टी मेरा रोल तय करेगी कि मैं उन्हें मदद करूं या ना करुं.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT