UP Lok Sabha Election Live: डूंगरपुर केस में आजम खान को 10 साल की सजा, लगा 14 लाख का जुर्माना
UP Lok Sabha Election News Live: यूपी की लेटेस्ट सियासी खबरों को जानने के लिए बने रहिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ.
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:28 PM • 30 May 2024
क्या है डूंगरपुर केस?
डूंगरपुर प्रकरण में अबरार नाम के व्यक्ति ने आजम खान, रिटायर्ड सीओ आले हसन खान और बरकत अली ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ 6 दिसंबर 2019 को थाना गंज में एक मुकदमा दर्ज कराया था.
वादी अबरार के मुताबिक, आजम खान, रिटायर्ड सीओ आले हसन खान और बरकत अली ठेकेदार ने उनके साथ मारपीट की, घर में तोड़-फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी. उनके मकान को तोड़ दिया था. ये घटना 6 दिसंबर 2016 की थी और 2019 में थाना गंज में मामला दर्ज कराया गया था, जिसको लेकर आज यह कोर्ट ने फैसला सुनाया है. - 03:16 PM • 30 May 2024
आजम खान को 10 साल की सजा
इस बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि डूंगरपुर केस में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खान को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 14 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.
- 01:39 PM • 30 May 2024
चंदौली में क्या है युवा वोटरों का मूड?
Chandauli Loksabha Election: चंदौली के चुनाव में पूरा माहौल पलटा, युवा वोटर्स किसे जिताने के मूड में?:
- 12:33 PM • 30 May 2024
नारद राय ने क्यों छुए अमित शाह के पैर?
यूपी में एक चुनावी जनसभा के दौरान हालिया सपा छोड़ भाजपा में आए नारद राय की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पैर छूटे वक्त की तस्वीर सामने आई थी. नीचे शेयर किए गए वीडियो में जानिए इस मुद्दे पर नारद राय ने क्या कहा?
- 12:07 PM • 30 May 2024
क्या राजा भैया ने भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट?
समाजवादी पार्टी से नज़दीकियों की ख़बरों के बीच राजा भैया ने गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे के लिए मांग लिया वोट! वायरल हो गया वीडियो.
- 10:45 AM • 30 May 2024
नारद राय ने अखिलेश यादव पर हमला बोला
नारद राय, अखिलेश यादव पर लगातार हमलावर हैं, अब उन्होंने समाजवादी पार्टी की तेरहवीं की बात कर दी है. सुनिए यूपी Tak से बीजेपी नेता नारद राय की ये बातचीत.
- 10:32 AM • 30 May 2024
भाजपा नेता माधवी लता ने बोला- 'ये लोग फटाफट यहां से निकल जाएंगे'
वाराणसी में भाजपा नेता और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "इनका(राहुल गांधी और अखिलेश यादव) कहने का मतलब है कि पीएम मोदी 'खटाखट' 400 पार करेंगे और ये लोग 'फटाफट' यहां से निकल जाएंगे."
- 09:22 AM • 30 May 2024
गोरखपुर में निषाद समाज किसे देने जा रहा हैं वोट?
गोरखपुर के निषाद समाज से आने वाले लोग सांसद रवि किशन से हैं कितने खुश? किसे देने जा रहे हैं वोट और क्या हैं उनके चुनावी मुद्दे? Kajal Nishad को लेकर क्या है राय? जानिए सबकुछ.
- 08:47 AM • 30 May 2024
भाजपा प्रत्याशी शशांक त्रिपाठी ने कहा- 'अखिलेश यादव हारने वाले हैं'
देवरिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा, "यहां अखिलेश यादव हारने वाले हैं... उनका यहां जनाधार नहीं है... यहां हमारी जीत हो रही है और पूरे देश में भी भाजपा भारी मतों से अपनी सरकार बनाएगी, 4 जून को अखिलेश बाबा और राहुल बाबा को यह पता चल जाएगा..."
- 08:21 AM • 30 May 2024
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा
अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है. इन्होंने गैर-संवैधानिक तरीके से पिछड़ों के आरक्षण को मुस्लिमों को दे दिया. कांग्रेस ने कर्नाटक और हैदराबाद में धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण दिया. मैं बता दूं, जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, हम पिछड़े वर्ग के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे."
- 08:06 AM • 30 May 2024
अमित शाह ने सपा पर हमला बोला
अमित शाह ने कहा, "सपा के शासन में यहां बालू माफिया, खदान माफिया, रेत माफिया काम करते थे. आपने भाजपा की सरकार बनाई, मोदी जी ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया और योगी जी ने माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT