अमेठी से चुनाव हार गई थीं स्मृति ईरानी, अब उन्हें खाली करना होगा दिल्ली वाला सरकारी बंगला
लोकसभा चुनाव में 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. अब इन्हीं 17 नेताओं को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव हारने वाले 17 केंद्रीय मंत्रियों को सरकारी बंगला 11 जुलाई तक खाली करने आदेश दिया है.
ADVERTISEMENT

Smriti Irani
Smriti Irani News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सबके सामने हैं. आपको बता दें कि इस बार विपक्षी पार्टियों के शानदार प्रदर्शन के चलते सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. यही वजह रही कि लोकसभा चुनाव में 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. अब इन्हीं 17 नेताओं को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव हारने वाले 17 केंद्रीय मंत्रियों को सरकारी बंगला 11 जुलाई तक खाली करने आदेश दिया है. इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले Director of Estate ने नोटिस जारी कर दिया है.









