Ruchi Vira Moradabad Election Result 2024: मुरादाबाद से सपा की रुचि वीरा जीतीं, भाजपा को इतने वोटों से हराया

यूपी तक

Moradabad: Kunwar Sarvesh Kumar BJP Moradabad Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: मुरादाबाद लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे अब सामने आ चुके हैं. सपा की रुचि वीरा ने भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार को हरा दिया है. 2019 में सपा से एस.टी. हसन ने कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को इस सीट पर हराया था.

ADVERTISEMENT

Picture Ruchi Veera
Picture Ruchi Veera
social share
google news

Moradabad Ruchi Vira SP Moradabad Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: मुरादाबाद लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. मुरादाबाद से सपा की रुचि वीरा ने भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. आपको बता दें कि इस सीट पर 2019 में इस सीट पर सपा से एस.टी. हसन ने कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को इस सीट पर हराया था.

 

Moradabad Lok Sabha Election 2024 Result

 

यह भी पढ़ें...

पार्टी कैंडिडेट वोट
सपा  रुचि वीरा 6,37,363
भाजपा कुंवर सर्वेश कुमार सिंह 5,31,601
बसपा इरफान सैफी  9,23,13
बहुमत   1,05,762

 

 

 

कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा से एस.टी. हसन ने कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को 98 हजार के करीब वोटों के अंतर से हराया था. एस.टी. हसन को 649,538 वोट मिले थे, जबकि कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को 5,51,416 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में यहां से भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने सपा के को  एस.टी. हसन को हरा दिया था. तब कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को 485,224 और एस.टी. हसन को एस.टी. हसन को वोट मिले थे..

    follow whatsapp