BJP का समर्थन या फिर प्रतापगढ़ में अपना प्रत्याशी उतारेगा जनसत्ता दल? राजा भैया ने बुलाई पार्टी की बैठक
Raja Bhaiya News : केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह कल 12 मई को यूपी के प्रतापगढ़ में कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya News : केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह कल 12 मई को यूपी के प्रतापगढ़ में कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राजा भैया ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु में अमित शाह से मुलाकात की थी. वहीं चुनाव को लेकर आज राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की अहम बैठक बुलाई है.
राजा भैया ने बुलाया बैठक
जनसत्ता दल की ओर से सोशल मीडिया के जरिए बताया गया है कि इस बैठक में बूथ अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभी ग्राम प्रधान और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. यह बैठक कुंडा में बेंती भवन में बुलाई गई है. बता दें कि बीते सप्ताह राजा भैया की गृहमंत्री अमित शाह से बेंगलुरु में मुलाकात भी हुई थी. इस मुलाकात के बाद राजा भैया के प्रभाव वाली सीटों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हुई थीं.
हो सकता है बड़ा एलान
हालांकि अबतक राजा भैया की ओर से किसी तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है. हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद राजा भैया इन सीटों को लेकर नया एलान करें, बता दें कि यूपी में बीजेपी ने अब अपना मेन फोकस ठाकुर वोट बैंक पर सेट किया है. इसके लिए अपने मंच पर क्षत्रिय नेताओं को लाने की कोशिश कर रही है. कल यानी 12 मई को अमित शाह कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को समर्थन देने और ठाकुरों का विरोध देख चुकी बीजेपी अब किसी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं है.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि कौशांबी में राजा भैया की पार्टी की ओर से किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है तो ऐसी संभावना है कि प्रतापगढ़ सीट पर भी राजा भैया किसी प्रत्याशी का ऐलान न करें और किसी पार्टी का समर्थन करें.