लोकसभा चुनाव पर प्रशांत किशोर की वो भविष्यवाणी, जो साबित हुई झूठ...जब पूछा गया सवाल तो मिला ये जवाब
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए. बीजेपी का उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 29 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछले 1 दशक बाद बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका लगा है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए. बीजेपी का उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 29 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछले 1 दशक बाद बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका लगा है. ऐसे में इस नुकसान को लेकर चर्चाएं हो रही है. इसी बीच इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने राजस्थान में बीजेपी के खराब प्रदर्शन और सपा-कांग्रेस की वापसी पर बयान दिया है.
400 पार के नारे से बीजेपी को हुआ नुकसान
बीजेपी की सीटें कम होने के कारणों का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, 'जिसने भी यह '400 पार' का नारा लिखा, इस नारे में कोई बुराई नहीं है लेकिन यह यह अधूरा नारा है. '400 पार' तो है लेकिन किस लिए? उन्होंने इसे खुला छोड़ दिया. जैसे 2014 में नारा बना था, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार' उन्होंने आगे कहा, 'इस बार आपने कहा '400 पार', समाज ने इसे अहंकार के तौर पर लिया जिसे विपक्ष ने भुनाया कि ये संविधान बदल देंगे.
क्यों घटी बीजेपी की सीटें...
उन्होंने कहा, 'बीजेपी के समर्थक को लगा कि जीत तो रहे ही हैं. कोई उद्देश्य नहीं था क्योंकि 400 पार हो ही रहा है. इसके विपरीत जो लोग बीजेपी और मोदी के खिलाफ थे उनके पास उद्देश्य था कि हमें इन्हें रोकना है, किसी भी तरीके से. मैं आपको वाराणसी का उदाहरण देता हूं. मोदी की अपनी सीट पर उनका अपना वोट शेयर 2014 के मुकाबले सिर्फ 2 प्रतिशत कम हुआ है. लेकिन मार्जिन बहुत नीचे आ गया क्योंकि उनके विरोधी का वोट शेयर 20.9 से बढ़कर 41 प्रतिशत हो गया.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपनी भविष्यवाणी पर कही ये बात
वहीं लोकसभा चुनाव पर अपनी भविष्यवाणी गलत साबित होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, 'कोई भी गलत हो सकता है. अखिलेश यादव जो इस चुनाव में हीरो बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में 400 सीटें आएंगी लेकिन 125 आईं. इसका मतलब यह नहीं है कि अखिलेश की राजनीतिक समझ और पकड़ खत्म हो गई. इस चुनाव में भी, हम मानते हैं कि हमारे नंबर गलत साबित हुए हैं लेकिन जिन्होंने कहा था कि बीजेपी की सिर्फ 180 सीटें आएंगी, वो भी गलत साबित हुए हैं.'
ADVERTISEMENT