अमरोहा : होटल में PCS अफसर खा रहे थे कढ़ाई पनीर, ग्रेवी में अचानक निकल आई हड्डी फिर हुआ ये एक्शन
Amroha News : अमरोहा में हाइवे पर स्थित एक होटल में उत्तराखंड के एक पीसीएस अफसर खाना खाने रुके. उन्होंने कढ़ाई पनीर ऑर्डर किया. खाने के दौरान पनीर में हड्डी निकल आई.
ADVERTISEMENT

अमरोहा में होटल हवेली सील.
Amroha News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अमरोहा में हाइवे पर स्थित एक होटल में उत्तराखंड के एक पीसीएस अफसर खाना खाने रुके. उन्होंने कढ़ाई पनीर ऑर्डर किया. खाने के दौरान पनीर में हड्डी निकल आई. यह देख अधिकारी दंग रह गए. उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत प्रशासन से की, जिसके बाद अधिकारियों व खाद्य टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया और होटल को सील कर दिया.









