घोसी से NDA प्रत्याशी अरविंद राजभर ने जमीन पर बैठकर किया प्रणाम तो CM योगी का ऐसा था रिएक्शन
यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने जमीन पर बैठकर सीएम योगी को प्रणाम किया. यह देख सीएम योगी ने फिर अरविंद राजभर की पीठ भी थपथपाई.
ADVERTISEMENT

Arvind Rajbhar & CM Yogi News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत 7 में से 6 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब 13 सीटों पर आखिरी और 7वें फेज की वोटिंग 1 जून को होगी. इन 13 सीटों में घोसी लोकसभा सीट भी शामिल है. यह सीट इसलिए चर्चा के केंद्र में है क्योंकि यहां से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर NDA के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, अरविंद राजभर के प्रचार के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.









