Lakhimpur: साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलने का आरोप लगाने वाला शख्स नपेगा? DM बोले

यूपी तक

Lakhimpur Kheri Election Phase 4 Voting News Updates: लखीमपुर खीरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि उसने साइकिल का बटन दबाया. मगर उसे पर्ची भाजपा की मिली. बता दें की अब डीएम ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

Lakhimpur Kheri Election Phase 4 Voting News Updates
Lakhimpur Kheri Election Phase 4 Voting News Updates
social share
google news

Lakhimpur Kheri Lok Sabha Election Voting: वोटिंग के बीच लखीमपुर खीरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि उसने साइकिल का बटन दबाया. मगर उसे पर्ची भाजपा की मिली. शख्स ने पीठासीन अधिकारी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. बता दें कि ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग चुनाव आयोग और प्रशासन पर कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं.

इसी बीच लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है. जिलाधिकारी का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की गई. बूथ की भी जांच की गई. मगर ऐसा कुछ नहीं मिला. बता दें कि लखीमपुर खीरी डीएम ने वायरल वीडियो में किए जा रहे आरोपों को गलत बताया है और वीडियो को फर्जी करार दिया है. इसी के साथ डीएम ने वीडियो में दावे कर रहे शख्स के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

वीडियो में किया गया था ये दाव

मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो खीरी लोकसभा क्षेत्र में गोला कस्बे के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 232 से सामने आया था. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम हसिमुल्लाह बरकाती था. उसने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया था.  

यह भी पढ़ें...

वीडियो में शख्स का ये कहना था कि बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी प्रशांत पांडे यहां धांधली करवा रहे हैं. शख्स का दावा था कि उसने साइकिल का बटन दबाया था. मगर उसे कमल के फूल की पर्ची मिली. बता दें कि वीडियो वायरल होते ही लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी ने वीडियो की जांच के आदेश दे दिए थे.  डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया था. अब जांच के बाद वीडियो में दिख रहे शख्स के दावे फर्जी पाए गए हैं. 

डीएम ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा,  हमने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे. जांच में यह मामला फर्जी पाया गया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वीडियो के माध्यम से अफवाह फैलाई गई है.

    follow whatsapp