Kheri Lok Sabha Chunav : साइकिल का बटन दबाया तो फूल छपकर आया...खीरी में ये आरोप लगाने वाली मुस्लिम महिला अब पलटी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lakhimpur Kheri Lok Sabha Seat Chunav : आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें शाहजहांपुर , खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई , मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा , कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच लोकसभा सीट शामिल हैं. इसी बीच लखीमपुर खीरी जिले में एक मुस्लिम महिला ने ऐसा दावा किया जिससे चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल उठने लगा. हालाँकि बाद में महिला का ये दावा फर्जी पाया गया. 

महिला ने किया था बड़ा दावा

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में  सुबह मतदान करने आई मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया था कि उसने EVM में बटन साइकिल का दबाया था पर पर्ची कमल की निकली. महिला के एसे आरोपों ने सभी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर भी उसकी वीडियो वायरल होने लगी. वहीं महिला के आरोपों पर प्रशासन ने एक्शन लिया और खुद उस महिला के पास पहुंची. वहीं अब उसी महिला का वीडियो लखीमपुर खीरी के डीएम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें वह कह रही है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी और वह संतुष्ट है.

शाम 5 बजे तक खीरी से लेकर कानपुर तक हुआ कितने प्रतिशत मतदान

  • शाहजहांपुर- 51.52%
  • खीरी- 62.75%
  • धौरहरा- 62.72%
  • सीतापुर- 60.90%
  • हरदोई- 55.73%
  • मिश्रिख- 54.37%
  • उन्नाव- 53.97%
  • फर्रुखाबाद- 56.93%
  • इटावा- 54.35%
  • कानपुर- 50.91%
  • कन्नौज- 59.05%
  • अकबरपुर- 55.22%
  • बहराइच- 55.97%
     

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT