वोटिंग के बाद कानपुर में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भयंकर भिड़ंत और पत्थरबाजी, आखिर क्यों?

रंजय सिंह

Kanpur Lok Sabha Seat: आज उत्तर प्रदेश के कानपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हो गया है. इसी बीच कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बड़ा विवाद हुआ है.

ADVERTISEMENT

Kanpur Lok Sabha Seat, Kanpur Lok Sabha, Kanpur News, Kanpur Chunav, Kanpur Viral News, Kanpur Election, UP News, UP News Hindi
Kanpur Lok Sabha Seat
social share
google news

Kanpur Lok Sabha Seat: आज उत्तर प्रदेश की कानपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हो गया है. इसी बीच कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बड़ा विवाद हुआ है. बता दें कि भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव भी हुआ है. 

आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका. इसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए. आरोप है कि इस दौरान वहां पत्थरबाजी भी हुई.

क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामल कानपुर के आर एस पब्लिक स्कूल छेदी सिंह पुरवा से सामने आया है. यहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हुआ है और जमकर हंगामा हुआ है. आरोप है कि यहां कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुड्डू यादव अपने साथियों के साथ मिलकर पीएम मोदी को लेकर विवादित बयानबाजी कर रहा था. तभी वहां बर्रा मंडल अध्यक्ष संजय पासवान आ गए. इस दौरान पत्थरबाजी में उनका सिर भी फट गया.

बता दें कि पोलिंग स्टेशन के बाहर ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी होने लगी. बता दें कि दबंगों द्वारा पुलिस के सामने भाजपा कार्यकर्ता को पीटा गया. फिलहाल भारी संख्या में पुलिस मौके पर आ गई है और शांति व्यवस्था कायम कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

    follow whatsapp