लेटेस्ट न्यूज़

Kairana Exit poll 2024: कैराना का एग्जिट पोल, सपा की इकरा हसन जीत रहीं या BJP भारी?

शरद मलिक

Kairana Lok Sabha exit poll 2024: यूपी समेत देशभर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद अब Lok Sabha Election 2024 के Exit poll सामने आ गए हैं.

ADVERTISEMENT

Iqra Hasan, Kairana Lok Sabha
Iqra Hasan
social share

Kairana Lok Sabha exit poll 2024: यूपी समेत देशभर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद अब Lok Sabha Election 2024 के Exit poll सामने आ गए हैं. हम यहां आपको कैराना (Kairana Lok Sabha seat) लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग के बाद यहां के स्थानीय पत्रकारों का एग्जिट पोल बता रहे हैं. यहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रजीप चौधरी को टिकट दिया है. सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन से इकरा हसन मैदान में हैं. बसपा ने श्रीपाल राणा को टिकट दिया है. क्या इकरा हसन यहां से बीजेपी को हराने में कामयाब हो पाएंगी? आइए आपको बताते हैं कि स्थानीय पत्रकारों को अपने एग्जिट पोल में क्या दिखा.

यह भी पढ़ें...