Lok Sabha Exit Polls LIVE Streaming: यूपी Tak के साथ आप कैसे देख पाएंगे एग्जिट पोल, यहां जानिए
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार यानी एक जून को वोटिंग होनी है. वोटिंग के तुरंत बाद आपको uptak.in पर मिलेगा सबसे सटीक एग्जिट पोल. इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया का यह एग्जिट पोल पहले इतना सटीक साबित हुए हैं कि आप इन्हें एग्जैक्ट पोल भी कह सकते हैं.
ADVERTISEMENT

Lok Sabha Exit Polls LIVE Streaming: शनिवार एक जून को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण की 13 लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं, जो 11 जिलों में स्थित हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग के बाद यूपी की सभी 80 सीटों के अलावा देशभर की सारी 543 लोकसभा सीटों का एग्जिट पोल जारी किया जाएगा.









