यूपी में दनादन टिकट बांट रही BJP, बृजभूषण के खाते में अबतक आया सिर्फ ये गाना और लंबा इंतजार!

रजत कुमार

ADVERTISEMENT

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में नए सिरे से बहस शुरू हुई.
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में नए सिरे से बहस शुरू हुई.
social share
google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव देश में एक बड़े त्योहार जैसा है, जिसका इंतजार प्रत्याशी से लेकर मतदाता तक... हर कोई करता है. फिलहाल पूरे देश का माहौल चुनावी हो चुका है. चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य एक जटिल शतरंज की बिसात जैसी दिख रही है, जहां पार्टियां अपनी हर चाल फूंक-फूंक कर रख रही हैं. यूपी में क्लीन स्वीप करने के इरादे से बीजेपी काफी सोच विचार करके उम्मीदवारों का चयन कर रही है. भाजपा ने यूपी में अभी तक 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इसके बाद अब सिर्फ चार सीटें बची हैं जिन पर नामों के ऐलान का इंतजार लंबा हो चला है. इन चार सीटों में कैसरगंज लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से सांसद बृजभूषण शरण सिंह है. 

सियासी गलियारों में चर्चा तेज


 कैसरगंज लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) की स्थिति भी कुछ ऐसी है. यहां जीत-हार से ज्यादा चर्चा टिकट कटने और मिलने को लेकर है. पिछले दो साल में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के आरोप, विरोध-प्रदर्शन और बयानबाजी के इतने उठापटक का दौर देखा है कि उनको अब अखाड़े की पहलवानी आसान लग रही होगी. यूपी के सियासी गलियारों में सबसे बड़ी चर्चा अभी यही है कि यहां से भाजपा बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देगी या नहीं?  वहीं टिकट मिलने और कटने की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर गाना वायारल हो रहा है, जो  बृजभूषण शरण सिंह के लिए गाया गया है. 

सामने आया ये गाना

बता दें कि सोशल मीडिया पर जो गाना वायरल हो रहा है उसके बोल हैं...'सब जनता बोल रही है ये है UP टाइगर नेता जी'. ये गाना  कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए गाया गया है. गाने को गगनदीप नाम के सिंगर ने गाया है.बृजभूषण शरण सिंह को फिलहाल पार्टी ने टिकट तो नहीं दिया है पर उन्होंने खुद के प्रचार-प्रसार पर कोई कमी नहीं रखी है.  बृजभूषण शरण सिंह दो बार गोण्डा, एक बार बहराइच और कैसरगंज लोकसभा सीट से लगातार तीन बार के सांसद हैं. वह पहले भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, जीत चुके हैं. कैसरगंज सीट से अपना पहला चुनाव ही बृजभूषण सपा के टिकट पर जीते थे. सपा और बसपा ने भी कैसरगंज से उम्मीदवार के नाम का ऐलान अभी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कैसरगंज के अलावा भाजपा ने यूपी के जिन चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है उनमें, देवरिया, फिरोजाबाद और रायबरेली शामिल हैं. 

बता दें कि यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 75 सीटें बीजेपी ने अपने पास रखी हैं जबकि पांच सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ रखी हैं. इनमें बिजनौर और बागपत सीट आरएलडी को दी तो मिर्जापुर और रॉबर्टसगंज सीट अपना दल (एस) के लिए छोड़ी है. वहीं, घोसी सीट पर सुभासपा चुनाव लड़ रही है. बीजेपी अपने कोटे की 75 सीटों में 71 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि चार सीटों पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.
 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT