यूपी में दनादन टिकट बांट रही BJP, बृजभूषण के खाते में अबतक आया सिर्फ ये गाना और लंबा इंतजार!
यूपी में क्लीन स्वीप करने के इरादे से बीजेपी काफी सोच विचार करके उम्मीदवारों का चयन कर रही है. भाजपा ने यूपी में अभी तक 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है.
ADVERTISEMENT

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में नए सिरे से बहस शुरू हुई.
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव देश में एक बड़े त्योहार जैसा है, जिसका इंतजार प्रत्याशी से लेकर मतदाता तक... हर कोई करता है. फिलहाल पूरे देश का माहौल चुनावी हो चुका है. चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य एक जटिल शतरंज की बिसात जैसी दिख रही है, जहां पार्टियां अपनी हर चाल फूंक-फूंक कर रख रही हैं. यूपी में क्लीन स्वीप करने के इरादे से बीजेपी काफी सोच विचार करके उम्मीदवारों का चयन कर रही है. भाजपा ने यूपी में अभी तक 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इसके बाद अब सिर्फ चार सीटें बची हैं जिन पर नामों के ऐलान का इंतजार लंबा हो चला है. इन चार सीटों में कैसरगंज लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से सांसद बृजभूषण शरण सिंह है.









