लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा ने UP में तेज किया जनसभाओं का दौर, विपक्ष के बड़े चेहरे अबतक चुनाव प्रचार से क्यों दूर?

शिल्पी सेन

लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार की जंग तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से जहां चुनावी रैली करके प्रचार अभियान का बिगुल फूंका, तो वहीं पार्टी के दूसरे शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार की जंग तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से जहां चुनावी रैली करके प्रचार अभियान का बिगुल फूंका, तो वहीं पार्टी के दूसरे शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं. पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में रैली करने वाले हैं. मगर सत्तारूढ़ एनडीए को चुनौती देने वाले विपक्ष के नेताओं के अभी प्रचार के मैदान में उतरने का इंतजार है. सपा, बसपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का प्रचार का कोई कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें...