प्रेशर पॉलिटिक्स के जरिए कैसे आजम खान ने अखिलेश से मनवाई अपनी बात, जानिए इनसाइड स्टोरी
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में तूफान आ गया है. मुरादाबाद में पहले मौजूदा सांसद एसटी हसन को टिकट मिला, फिर उनकी जगह रुचि वीरा को उतारने की बात हुई और फिर उन्होंने नामांकन कर दिया
ADVERTISEMENT

आजम खान और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में तूफान आ गया है. मुरादाबाद में पहले मौजूदा सांसद एसटी हसन को टिकट मिला, फिर उनकी जगह रुचि वीरा को उतारने की बात हुई और फिर उन्होंने नामांकन कर दिया. एसटी हसन को अपने नामांकन के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस लेनी पड़ी है क्योंकि आज़म खान ने रुचिवीरा को टिकट देने का दबाव अखिलेश यादव पर बना दिया था. अखिलेश यादव ज्यादा देर तक आजम खान के दबाव को नहीं झेल पाए. मंगलवार रात होते-होते उन्होंने एसटी हसन के टिकट को काट दिया और आजम खान की चहेती पूर्व विधायक रुचिवीरा को मुरादाबाद से टिकट दे दिया.









