Arun Sagar BJP Shahjahanpur Election Result 2024: शाहजहांपुर से भाजपा के अरुण कुमार सागर जीते, दूसरे नंबर पर रही सपा
Shahjahanpur: Arun Sagar BJP Shahjahanpur Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024- शाहजहांपुर लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे अब सामने आ चुके हैं. यहां से भाजपा के ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 में भाजपा के अरुण कुमार सागर ने बसपा के अमर चंद्र जौहर को इस सीट पर हराया था. हालांकि 2014 में इस सीट पर बीजेपी से कृष्ण राज ने बसपा से उम्मेद सिंह कश्यप को शिकस्त दी थी.
ADVERTISEMENT

Shahjahanpur Arun Sagar BJP Shahjahanpur Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: शाहजहांपुर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. सीतापुर से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर ने सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. आपको बता दें कि इस सीट पर 2019 में इस सीट पर बीजेपी अरुण कुमार सागर ने बसपा के अमर चंद्र जौहर को हराया था.









