BJP ने मेरठ से दिया अरुण गोविल को टिकट, रामायण में श्रीराम के किरदार से बनाई थी पहचान
भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को टिकट दिया है. इसी के साथ भाजपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी का पत्ता काट दिया है.
ADVERTISEMENT

Arun Govil
BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा को लेकर अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट पर सभी की निगाह थी. दरअसल इस लिस्ट में कई ‘हॉट’ को लेकर फैसला होना था. बता दें कि पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी का पत्ता कट गया है. भाजपा ने पीलीभीत से जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है. तो वही भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को टिकट दिया है. अरुण गोविल ने बहुचर्चित रामायण में भगवान श्रीराम का किदरार निभाया था और घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.









