मुस्लिम आरक्षण को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा, बोले- संविधान इसके खिलाफ, जानें
UP News: संविधान, मुस्लिम आरक्षण और पीओके को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर खूब निशाना साधा है. इसी के साथ अमित शाह ने कई बड़ी बात भी की है. जानिए
ADVERTISEMENT

UP News: लोकसभा चुनावों में मुस्लिम आरक्षण मुद्दा बना हुआ है. मुस्लिम आरक्षण को लेकर भाजपा और विपक्षी दलों के बीच खूब बयानबाजी चल रही है. भाजपा, विपक्षी दलों पर मुस्लिमों को आरक्षण देने का आरोप लगा रही है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर साफ कहा है कि भाजपा मुस्लिम आरक्षण का विरोध नहीं करती, बल्कि भारत का संविधान ही मुस्लिम आरक्षण का विरोध करता है. केंद्रीय गृह मंत्री ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर आगे कहा कि पिछड़ेपन का सर्वे किए बगैर धर्म के आधार पर आऱक्षण देने के पक्ष में भाजपा नहीं है.
POK भारत का हिस्सा- अमित शाह
अमित शाह ने एक बार फिर पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बयान दिया और इसे भारत का हिस्सा बताया. अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है. ये हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से पाक अधिकृत कश्मीर भारत का ही है.
यह भी पढ़ें...
संविधान नहीं बल्कि विपक्ष को अपने अस्तित्व का खतरा- अमित शाह
इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि संविधान को कोई खतरा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 सालों से सरकार चला रहे हैं. देश में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार है. संविधान को कोई खतरा नहीं हुआ. मगर अब विपक्ष को अपने अस्तित्व का खतरा दिख रहा है.
इसी के साथ अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि एनडीए इस बार 400 पार जाने वाला है. एनडीए की 400 सीट आरही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा यूपी में बड़े मार्जिन के साथ चुनाव जीतने जा रही है.
EVM ठहराएंगे हार का जिम्मेदार- अमित शाह
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि लोकसभा चुनावों में हार के बाद विपक्षी दलों ने तय कर लिया है कि उन्हें EVM मशीन को हार का जिम्मेदार ठहराना है. अमित शाह ने कहा था कि चुनाव के दिन दोनों शहजादे दिन में मीडिया को बुलाएंगे और हार का सारा ठिकरा ईवीएम पर फोड़ देंगे.