मोदी का परिवार कैंपेन पर अखिलेश यादव ने कसा तंज - 'लगता है मेले में बिछड़ा परिवार मिल गया'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तरफ से पीएम मोदी पर 'अपना परिवार' नहीं होने के कटाक्ष को बीजेपी ने सियासी मुद्दा बना दिया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तरफ से पीएम मोदी पर 'अपना परिवार' नहीं होने के कटाक्ष को बीजेपी ने सियासी मुद्दा बना दिया है. केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता ट्विटर पर मोदी का परिवार कैंपेन चला रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत टॉप के बीजेपी नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल में नाम के आगे मोदी का परिवार ऐड किया है. इस कैंपेन के उलट विपक्ष के नेता भी मोर्चा खोल रहे हैं. इसमें प्रमुख नाम अखिलेश यादव का है. अखिलेश यादव ने बीजेपी के इस कैंपेन पर तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर किए गए पोस्ट में लिखा, 'लगता है मेले में बिछड़ा परिवार मिल गया.'
आपको बता दें कि पटना में विपक्ष की जिस रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा उसमें अखिलेश यादव भी मौजूद थे. अखिलेश ने बिहार की रैली में बीजेपी को 120 सीटों (यूपी की 80 और बिहार की 40 सीट) पर हराने का नारा दिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल नेम में जोड़ा मोदी का परिवार
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखकर एक अभियान ही शुरू कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया गठबंधन' को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया. इसके बाद मोदी के समर्थन में देशभर के शीर्ष स्तर के भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखना शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया था.
लालू ने क्या कहा था?
लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था, 'अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं. वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में बेटे को माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवाना चाहिए. जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया.'
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री मोदी ने भी लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ‘इंडी गठबंधन’ के नेता बौखलाते जा रहे हैं. उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है.'
(भाषा के इनपुट्स के साथ).
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT