मछलीशहर से अखिलेश ने प्रिया सरोज को दिया टिकट, जानिए इनकी कहानी और क्या है ताकत?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Samajwadi Party candidate List: समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी. सपा की इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में फूलपुर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीरनगर, सलेमपुर, जौनपुर और मछलीशहर से उम्मीदवारों के नाम हैं. बता दें कि मछलीशहर से इस बार अखिलेश ने प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. खबर में आगे जानिए कौन हैं प्रिया सरोज?

कौन हैं प्रिया सरोज?

मछलीशहर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है. तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिली और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. 2022 के विधानसभा चुनाव में तूफानी सरोज केराकत सुरक्षित विधानसभा से विधायक चुने गए. प्रिया सरोज के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है. फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं.

प्रिया सरोज के अलावा और किसे-किसे मिला टिकट?

  • फूलपुर- अमरनाथ मौर्य 
  • श्रावस्ती- राम शिरोमणि वर्मा
  • डुमरियागंज- भीष्म शंकर कुशल 
  • संतकबीरनगर- लक्ष्मीकांत 
  • सलेमपुर- रमाशंकर राजभर 
  • जौनपुर- बाबू सिंह कुशवाहा 
  • मछलीशहर- प्रिया सरोज

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी अब तक 55 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. सपा को अभी और सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान करना है. बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन के तहत 62 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, गठबंधन के तहत कांग्रेस 17 और TMC 1 सीट पर चुनावी मैदान में है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT