अकाउंट में 1 करोड़ से ज्यादा पर 14 लाख का कर्ज...मेरठ बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल पास इतनी है संपत्ति
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने में अब केवल कुछ ही दिनों का समय बचा है. लोकसभा सांसदों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार और नामंकन का दौर जारी है.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने में अब केवल कुछ ही दिनों का समय बचा है. लोकसभा सांसदों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार और नामंकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने मेरठ सीच से मंगलवार को नामांकन किया. बता दें कि मेरठ से भारतीय जनता पार्टी ने अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं गोविल ने मेरठ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और अपनी संपत्तियों का भी खुलासा किया है.









