यूपी के कारागार विभाग में 3500 से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार के कारागार प्रशासन एवं सुधार…

फोटो: मेल टुडे

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार के कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में 3500 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होने वाली है. इस संबंध में कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की तरफ से यूपी पुलिस एवं पदोन्नति बोर्ड को एक लेटर लिखा गया है.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों के संग एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में 3500 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में 3500 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए शासनादेश जारी किया जा सकता है. बता दें कि यह पद ग्रुप ‘ए’ से ‘बी’ तक के हैं.

ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ के इतने पद खाली

अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि विभाग में ग्रुप ‘ए’ के 156 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 107 पद रिक्त हैं. वहीं ग्रुप ‘बी’ के 786 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 326 पद खाली हैं.

जानकारी के मुताबिक, विभाग में ग्रुप ‘सी’ के 10543 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 2808 पद खाली हैं. ग्रुप ‘डी’ में 682 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 263 पद खाली हैं. ऐसे में कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में कुल 12119 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 8769 पदों पर कर्मी-अधिकारी तैनात हैं.

मई में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना

वहीं, जेल वार्डर के कुल 7815 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 2068 पद खाली हैं. इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यूपी पुलिस एवं पदोन्नति बोर्ड को लेटर लिखा गया है. बताया जा रहा है कि मई महीने में इन रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 3 =