यूपी पुलिस भर्ती की मेरिट लिस्ट पर बवाल मचा ही था कि आ गईं नई वैकेंसी! अब आगे क्या होगा?
यूपी पुलिस भर्ती की मेरिट लिस्ट पर विवाद के बीच नई वैकेंसी की घोषणा कर दी गई है. जानिए अब आगे क्या होगा और भर्ती प्रक्रिया में क्या बदलाव हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT

यूपी Tak के खास शो "नौकरी-चाकरी" के तीसरे एपिसोड में आपका स्वागत है. इस बार हम यूपी में कांस्टेबल भर्ती को लेकर विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं. हमारे पाठकों और दर्शकों की लगातार मांग थी कि इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारियों पर एक डिटेल वीडियो बनाया जाए.
क्यों चर्चा में है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती?
दरअसल, होली से ठीक पहले 60,244 पदों पर यूपी पुलिस भर्ती की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की गई थी. लेकिन इस लिस्ट पर कई सवाल उठने लगे. अभी अभ्यर्थी पुरानी भर्ती को लेकर असमंजस में थे, तभी खबर आई कि नई भर्ती का फॉर्म अप्रैल में आ सकता है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है— क्या पिछली भर्ती की गड़बड़ियां सुलझाने से पहले ही नई भर्ती की तैयारी सही है?
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती: गांव-गांव में तैयारी जारी
यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है. अगर आप यूपी के गांवों में सुबह-सुबह निकलें तो आपको दर्जनों अभ्यर्थी दौड़ते और फिजिकल की तैयारी करते हुए दिख जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
2023 में निकली 60,244 पदों की यह भर्ती यूपी पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती थी.
- फरवरी 2024 में परीक्षा हुई, लेकिन पेपर लीक हो गया.
- इसके बाद सीएम योगी के आदेश पर अगस्त 2024 में दोबारा परीक्षा कराई गई.
- परीक्षा पूरी होने के बाद 13 मार्च को फाइनल लिस्ट जारी हुई, लेकिन इस पर भी विवाद खड़ा हो गया.
अब जब इस भर्ती से जुड़े सवाल पूरी तरह सुलझे नहीं हैं, तो नई भर्तियों का ऐलान कर देना कितना सही है? भर्ती बोर्ड पर पहले से उठ रहे सवालों का क्या हुआ? क्या अभ्यर्थियों को सही न्याय मिलेगा? इन सभी मुद्दों पर इस एपिसोड में विस्तार से चर्चा होगी.
यहां नीचे पूरा एपिसोड विस्तार से देखिए