UP Police Constable Recruitment: कॉन्स्टेबल भर्ती में पूछे जा सकते हैं कैसे सवाल? देखिए सैंपल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Police Constable Recruitment 2024: आगामी 17 और 18 फरवरी का दिन यूपी के युवाओं के लिए बहुत अहम है. दरअसल, इन दो दिनों में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा होनी है.  इस बार सिपाही पद में भर्ती के लिए सरकार ने बंपर 60,244 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए लाखों उम्मीदवार मैदान में हैं. 1. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, 2. सामान्य हिंदी, 3. संख्यातमत और मानसिक योग्यता परीक्षा, 4. मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता जैसे विषयों से 150 सवाल पूछे जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में सवाल होगा कि आखिर परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे? तो बता दें कि यूपी Tak ने खास तौर पर आपके लिए कुछ चुनिंदा प्रश्न की सूची तैयार की है, जिससे आपको उदहारण मिल सकता है कि परीक्षा में सवाल कैसे होंगे.

सामान्य ज्ञान के लिए आ सकते हैं ऐसे प्रश्न

1. भारत का संविधान किस वर्ष लागू किया गया था?
A) 1947
B) 1950
C) 1955
D) 1960

2. यूपी के मुख्यमंत्री कौन हैं?
A) योगी आदित्यनाथ
B) अखिलेश यादव
C) मायावती
D) राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

3. यूपी का राज्य पशु कौन सा है?
A) गाय
B) बाघ
C) हाथी
D) भालू

4. गंगा नदी भारत में कहाँ से निकलती है?
A) गंगोत्री
B) यमुनोत्री
C) केदारनाथ
D) बद्रीनाथ

ADVERTISEMENT

5. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?
A) माउंट एवरेस्ट
B) K2
C) Nanda Devi
D) Kanchenjunga

6. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
A) मोर
B) कबूतर
C) गरुड़
D) बाज

ADVERTISEMENT

7. भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है?
A) आम
B) अमरूद
C) केला
D) अनार

8. भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है?
A) गुलाब
B) कमल
C) चमेली
D) सूरजमुखी

9. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) फुटबॉल
D) कबड्डी

10. भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा किसने डिजाइन किया था?
A) पिंगली वेंकय्या
B) महात्मा गांधी
C) जवाहरलाल नेहरू
D) सरदार वल्लभभाई पटेल

11. भारत का राष्ट्रीय गीत कौन सा है?
A) जय हिंद
B) वंदे मातरम
C) जन गण मन 
D) सारे जहां से अच्छा

12. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक कौन सा है?
A) सिंह
B) गरुड़
C) हाथी
D) बाघ

ये भी पढ़ें: क्या हैं परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के क्या हैं सही 7 तरीके?

सामान्य हिंदी के लिए देखें क्या प्रश्न आ सकते हैं-

1. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य व्याकरणिक रूप से सही है?

(a) मैं कल बाजार जाऊंगा
(b) मैं कल बाजार गया था
(c) मैं कल बाजार जा रहा हूं
(d) मैं कल बाजार जाता हूं

2. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द "समानार्थी" है?

(a) अच्छा
(b) बुरा
(c) बड़ा
(d) छोटा

3. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द "विपरीतार्थी" है?

(a) सुबह
(b) शाम
(c) दिन
(d) रात

4. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द "अशुद्ध" है?

(a) घोड़ा
(b) गाय
(c) बिल्ली
(d) कुत्ता

5. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द "अनावश्यक" है?

(a) पानी
(b) हवा
(c) आग
(d) मिट्टी

6. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य "अलंकारिक" है?

(a) वह बहुत सुंदर है
(b) वह चाँद जैसी है
(c) वह बहुत बुद्धिमान है
(d) वह बहुत दयालु है

7. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य "मुहावरा" है?

(a) वह बहुत मेहनती है
(b) वह बहुत भाग्यशाली है
(c) वह बहुत साहसी है
(d) वह बहुत चालाक है

8. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य "कहावत" है?

(a) जल्दी का काम शैतान का काम
(b) धीरे-धीरे रे ढोल बाजे, आधा-आधा रुक जा
(c) जो बोएगा वही काटेगा
(d) सच बोलना कड़वा होता है

9. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द "संज्ञा" है?

(a) अच्छा
(b) बुरा
(c) बड़ा
(d) छोटा

10. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द "सर्वनाम" है?

(a) वह
(b) यह
(c) ये
(d) वे

सैंपल सवालों का कॉन्टेंट बार्ड जैमिनी से लिया गया है.

ये भी पढ़ें: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या पूछा जाएगा? क्विक रीकैप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT