Sarkari Naukri: वाराणसी के इस मशहूर महिला कॉलेज में निकलीं सरकारी नौकरियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Sarkari Naukri : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अन्तर्गत वसंत फॉर वुमेन में असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लर्क, एमटीएस सहित कुल खाली 14 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं.
ADVERTISEMENT
Sarkari Naukri : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अन्तर्गत वसंत फॉर वुमेन में असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लर्क, एमटीएस सहित कुल खाली 14 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले पदों के ब्योरा आदि के बारे में यहां विस्तार जान लें.
खाली पद -असिस्टेंट प्रोफेसर. कुल पद - 14 है. आवेदन करने की प्रक्रिया 8 मई 2024 से कर दिया गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख - 7 जून 2024 तक है.
भर्ती से जुड़ी जानकारी
असिस्टेंट प्रोफेसर (एजुकेशन) के लिए कुल 2 पद की भर्ती हैं. साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) के लिए कुल 1 पद है. असिस्टेंट प्रोफेसर (म्युजिक वोकल) के लिए कुल 1 पद है. असिस्टेंट प्रोफेसर (म्युजिकल इंस्ट्रूमेंटल) के लिए कुल 1 पद है. वहीं बात करें असिस्टेंट प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स) के लिए कुल 1 पद है. असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के लिए कुल 1 पद है. असिस्टेंट प्रोफेसर (लियन कॉन्ट्रैक्चुअल) (इंग्लिश) के लिए कुल 1 पद है. लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए कुल 1 पद है. तबला अकॉम्पनिस्ट के लिए कुल 1 पद है. तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए कुल 4 पद है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री, पीएचडी होना चाहिए. यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट पास होना चाहिए. क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. एमटीएस भर्ती के लिए: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए.
जानें कौन कर सकता है अप्लाई
क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 - 32 साल तक होनी चाहिए. एमटीएस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 - 40 साल तक होनी चाहिेए. आरक्षित वर्ग के लिए संबंधित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी. चयनित करने की प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. सैलरी सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगी. फीस जनरल, ओबीसी (असिस्टेंट प्रोफेसर) की 1000 रुपए होगी. नॉन टीचिंग की फीस 500 रुपए होगी. तथा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी की फीस नि:शुल्क रहेगी..
ADVERTISEMENT
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने होंगे. फिर फॉर्म भरकर इस पते पर भेजें. आवेदन भेजने का पता : मैनेजर, वसंत कॉलेज फॉर वुमन, राजघाट, वाराणसी, 221001
(ये आर्टिकल यूपी Tak वेबसाइट संग इंटर्नशिप कर रहे अमित पांडे ने लिखा है.)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT