लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जानें फुल डिटेल्स

निष्ठा ब्रत

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन-टीचिंग के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती शुरू हो गई है. सीबीएसई द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के बाद 14 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में नौकरी का बड़ा मौका सामने आया है. सीबीएसई की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर भर्ती का एलान किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 4 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, kvssangathan.nic.in और navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें...