प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के 13,421 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट के पहले करें अप्लाई
WBBPE ने प्राथमिक स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के 13,421 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2025 से शुरू होकर 09 दिसंबर 2025 तक चलेगी.
ADVERTISEMENT

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने प्राथमिक स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर 2025 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 09 दिसंबर 2025 तय की गई है. बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13,421 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
क्या है ऐज लिमिट
असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम ऐज 20 साल और अधिकतम ऐज 40 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी. ऐज में छूट से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी गाइडलाइन्स देख सकते हैं.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी योग्यता होना अनिवार्य है. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का डी.एल.एड (D.El.Ed) डिप्लोमा होना चाहिए और इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए. इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने चार साल का बी.एल.एड (B.El.Ed) कोर्स किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा तय किए गए बाकी सभी नियम और योग्यताएं भी पूरी करनी होंगी.
यह भी पढ़ें...
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सबसे पहले वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.wb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं.
यहां “WBBPE Primary Teacher Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरणों की अच्छे से जांच कर लें.
अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.











