लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में 45000 होमगार्ड की भर्ती के लिए कराना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रोसेस

निष्ठा ब्रत

उत्तर प्रदेश में 45,000 से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने राज्य की सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करने के लिए 45,000 से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुक्रवार को इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दिया है. अब इच्छुक उम्मीदवार आसानी से वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरी कर सकते हैं और होमगार्ड बनने का सपना साकार कर सकते हैं.

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर, मांगी गई सभी जानकारी भरकर ओटीआर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शासन ने होमगार्ड भर्ती के एनरोलमेंट की पूरी प्रक्रिया बोर्ड के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है.

भर्ती प्रक्रिया और शर्तें

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है. चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी. सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठना होगा, जिसके आधार पर जिलेवार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद सफल उम्मीदवारों का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा, जिसमें उनका कद, वजन और अन्य शारीरिक मापदंड जांचे जाएंगे. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों की चुस्ती, फुर्ती और सहनशक्ति का मूल्यांकन किया जाएगा. अंतिम चरण में उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच कर उनकी पात्रता सुनिश्चित की जाएगी.  

यह भी पढ़ें...

इस पूरी प्रक्रिया के सफल उम्मीदवारों की लास्ट मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. भर्ती में आरक्षण प्रावधानों का पालन किया जाएगा और बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इस भर्ती में किसी प्रकार की प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई जाएगी. 

भर्ती का महत्व

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की यह भर्ती राज्य में सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए आवश्यक बल को मजबूत करेगी. पिछले कुछ सालों में प्रदेश में होमगार्ड पदों की संख्या में बढ़ोतरी की जरूरत महसूस की जा रही थी और अब यह भर्ती इसे पूरा करेगी. 

उम्मीदवारों के लिए सलाह

भर्ती में शामिल होने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय रहते रजिस्ट्रेशन पूरा करें और भर्ती प्रक्रिया की सभी सूचनाओं पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: गिलास में डाई घोलकर की पिलाने की कोशिश...झांसी में संतराम यादव ने 80 साल की मां को बेरहमी से पीटा

    follow whatsapp