लेटेस्ट न्यूज़

10वीं पास कर सकते हैं यूपी होमगार्ड के 41424 पदों पर आवेदन, ऐसे मिलेंगे 3 एक्स्ट्रा पॉइंट्स, ये है सैलरी

संतोष शर्मा

UP Homeguard Recruitment: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के खाली 410424 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड का OTR नंबर लेना होगा. 17 दिसंबर आवेदन की लास्ट डेट है.

ADVERTISEMENT

Homeguard Recruitment in Uttar Pradesh
Homeguard Recruitment in Uttar Pradesh
social share
google news

UP Homeguard Recruitment: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड इस बार होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती करेगा. होमगार्ड के खाली 41424 पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड के वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बड़ी जानकारी यह है कि 17 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख रखी गई है.

क्या है आवेदन फीस और योग्यता?

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41424 खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया है. आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड का OTR नंबर लेना होगा. इस OTR नंबर के जरिए ही भर्ती बोर्ड के लिंक से होमगार्ड के लिए आवेदन किया जा सकेगा. बोर्ड ने सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये, एससी-एसटी के लिए 300 रुपये आवेदन फीस तय की है. शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल या समकक्ष पास रखी गई है. 

कैसे मिल सकते हैं एक्स्ट्रा 3 पॉइंट्स

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान्य ज्ञान की 2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी. फिर चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा. जिलेवार मेरिट जारी होगी. एनसीसी, आपदा मित्र प्रमाण पत्र और चार पहिया ड्राइविंग लाइसेंस होने पर एक से तीन अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

क्या होती है सैलरी?  

बता दें कि होमगार्ड स्वयंसेवकों को ड्यूटी के आधार पर भुगतान किया जाता है. 600 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता और राज्य सरकार का तय महंगाई भत्ता दिया जाएगा. भर्ती बोर्ड ने आवेदकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 18009110005 भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जानें फुल डिटेल्स

    follow whatsapp