UP Police Constable Recruitment 2024: परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के क्या हैं सही 7 तरीके?
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में अब कुछ ही समय बचा है. बता दें कि 17 और 18 फरवरी को यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
UP Police Constable Recruitment 2024: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में अब कुछ ही समय बचा है. बता दें कि 17 और 18 फरवरी को यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा. इस बार सिपाही पद में भर्ती के लिए सरकार ने बंपर 60,244 भर्तियां निकाली हैं. ऐसे में करीब 50 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में यह भी जानना अहम है परीक्षा के वक्त ओएमआर शीट को किस सही तरीके से भरा जाए. अकसर छात्र ओएमआर शीट को भरने में जल्दबाजी के चक्कर में गलती कर देते हैं. ऐसे में परीक्षा वाले दिन गलती करने से बचने के लिए खबर में आगे पढ़ें ओएमआर शीट भरने का सही तरीका.
ये है ओएमआर शीट भरने का सही तरीका
- ओएमआर शीट को भरने के लिए सिर्फ नीले और काले पेन का प्रयोग करें.
- कोशिश करें कि ओएमआर शीट भरने के लिए आप Gel Pen की बजाय Ball Pen का इस्तेमाल करें.
- ध्यान रहे कि आप ओएमआर शीट के गोले को पूरा भरें.
- एक जवाब के लिए सिर्फ एक ही गोला भरें, वरना आपका उत्तर खारिज हो जाएगा और नंबर कट जाएंगे.
- अगर कोई जवाब नहीं पता है तो उसे खाली छोड़ दें.
- किसी भी ऑप्शन पर न तो टिक लगाएं और न ही आधा गोला भरें.
- सबसे जरूरी बात कि अपनी ओएमआर शीट को साफ सुथरा रखें.
- कैसे डाउनलोड करें परीक्षा का एडमिट कार्ड?
बता दें कि आगामी 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी आज यानी मंगलवार (13 फरवरी) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थी अपनी डिटेल अपलोड कर प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे. प्रदेश के 69 जिलों में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी करीब 6500 परीक्षा केंद्रों पर दो दिन में परीक्षा होगी.
पेपर लीक से बचने के लिए पुलिस ने उठाए ये कदम
मालूम हो कि पेपर लीक करने वाले और सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ को भी सक्रिय कर दिया गया है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस की कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर गैंग पर यूपीएसटीएफ पहले से नजर रखे हुए थी. इसी तरह यूपीएसटीएफ पेपर लीक करने वाले दूसरे गैंग्स पर भी नजर बनाए हुए है. सॉल्वर गैंग यूपीएसटएफ के रडार पर है. वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, आगरा, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा और लखनऊ की STF टीमों को अलर्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT