क्राइम प्रयागराज

नरेंद्र गिरि मौत केस: CBI ने दर्ज की FIR, जानें महंत के कॉल रिकॉर्ड से मिली क्या जानकारी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है. सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. सीबीआई ने अब यूपी पुलिस से यह जांच अपने हाथों में ली है. इस मामले की जांच के लिए सीबीआई ने 6 सदस्यीय टीम बनाई है.

आपको दें कि सोमवार, 20 सितंबर को घटना वाले दिन महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल पर कुल 35 कॉल आई थीं. इनमें से 18 कॉल पर बातचीत हुई थी. बातचीत करने वालों में 2 बिल्डरों समेत हरिद्वार के कुछ लोग भी थे. हरिद्वार से कॉल करने वालों की डिटेल खंगालने के लिए हरिद्वार पुलिस को जानकारी दे दी गई है.

इस बीच यह भी पता चला है कि 6 सितंबर, 2021 को महंत नरेंद्र गिरि ने प्रयागराज के दारागंज पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनके नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर भ्रामक ट्वीट किए जा रहे हैं. सवाल ये उठता है की क्या नरेंद्र गिरि को बदनाम करने की साजिश पहले से हो रही थी? अब ये मामला भी जांच के दायरे में आएगा.

केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

आपको बता दें कि बुधवार रात योगी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने की संस्तुति की थी. इस मामले में पुलिस अब तक महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि, लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर चुकी है. कोर्ट ने आनंद गिरि और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है.

कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी जांच के दायरे में

पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के उस 13 पेज के कथित सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग मिलान के लिए भेज दिया है. महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से उनकी राइटिंग के कुछ नमूने पुलिस ने सील किए हैं, जिससे सुसाइड नोट की लिखावट का मिलान किया जा सके. लखनऊ फॉरेंसिक लैब ने बुधवार को महंत नरेंद्र गिरि के उस मोबाइल की भी जांच शुरू कर दी है, जिसमें उन्होंने 50 सेकंड का वीडियो बनाया था.

तस्वीरें: महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद कमरे के वीडियो में क्या-क्या दिख रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 7 =

जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर