ग्रेटर नोएडा में बैंक कर्मचारी मनजीत मिश्रा को किसने मारा? 1 साल पहले हुई शादी जांच में आई, हुआ क्या?
UP News: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर डाली. ये पूरा मामला थाना इकोटेक-3 इलाके से सामने आया है.
ADVERTISEMENT

UP News: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर डाली. ये पूरा मामला थाना इकोटेक-3 इलाके से सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानिए पूरा मामला
मनजीत मिश्रा को क्या और किसने मारा?
मृतक की पहचान 29 वर्षीय मनजीत मिश्रा के रूप में हुई है. मनजीत मिश्रा एक बैंक में कार्यरत था और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में परिवार के साथ रहता था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मनजीत की हत्या उनके ससुराल पक्ष ने करवाई है.
बताया जा रहा है कि मनजीत की शादी को करीब एक साल हुआ था और उनका ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था. घटना के बाद परिवार ने ससुराल पक्ष के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी. जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.