लेटेस्ट न्यूज़

कौन है शरजील रजा जिसके बेनामी 28 लाख रुपये किए गए सीज, क्या है इसका माफिया मुख्तार से रिश्ता?

विनय कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार वालों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार के साले शरजील रजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार वालों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार के साले शरजील रजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शरजील के बेनामी 28 लाख रुपये सीज कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि यह रकम मुकदमा अपराध संख्या 236/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित है.

कौन हैं शरजील रजा?

पुलिस के अनुसार, शरजील रजा उर्फ आतिफ आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की फरार चल रही पत्नी अफशा अंसारी का छोटा भाई है. शरजील मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है और आपराधिक मामलों में पहले से ही जेल में बंद है. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘उसके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी. शरजील रजा ने संगठित अपराध के माध्यम से अपने सहयोगियों और रिश्तेदारों के बैंक खाते में बेनामी रकम जमा कराई थी. पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित लगभग 28 लाख रुपये को फ्रीज कराया है.’

जंगीपुर के थानाध्यक्ष ने साइबर सेल प्रभारी से तकनीकी सहायता प्राप्त करते हुए शरजील रजा के खिलाफ यह कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि वर्तमान में शरजील रजा जिला कारागार लखनऊ में बंद है. उसकी अन्य नामी और बेनामी संपत्ति के बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है.

 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp