लेटेस्ट न्यूज़

UP: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

भाषा

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से नौ लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गौतम बुद्ध नगर की आईटी सेल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से नौ लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गौतम बुद्ध नगर की आईटी सेल ने गिरफ्तार किया है.

आईटी सेल के निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लव कुमार ने दिसंबर में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा विभिन्न मदों में उनसे करीब नौ लाख रुपए झटक लिए.

उन्होंने बताया कि इस मामले की पुलिस की आईटी सेल जांच कर रही थी और बुधवार को एक सूचना के आधार पर आकाश गिल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से छह मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड तथा आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं.

कुमार के अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस व्यक्ति ने विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है. पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

नोएडा: बच्चा चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    follow whatsapp