वाराणसी: सुलभ शौचालय के केयरटेकर ने की नारियल पानी विक्रेता की हत्या? आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुलभ शौचालय के पीछे एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की…
ADVERTISEMENT
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुलभ शौचालय के पीछे एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
मृतक की पहचान ककरमत्ता निवासी 36 वर्षीय राम सजीवन जायसवाल के रुप में हुई, जो नारियल पानी विक्रेता था. पुलिस के मुताबिक, हत्या किसी वजनदार चीज से सिर पर प्रहार करके और गला दबाकर की गई थी.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे का कारण झगड़ा है.
क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
परिजनों की मानें तो सुलभ शौचालय के केयरटेकर विजय कुमार गुप्ता से राम सजीवन की 2 दिन पहले लड़ाई हुई थी. बताया जा रहा है कि उनमें आए दिन विवाद होता रहता था.
मंगलवार सुबह जब राम सजीवन घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूढने निकले. जब सुलभ शौचालय के पीछे एक अज्ञात लाश की सूचना मिली तो परिजन वहां पहुंचे और उन्हें वहां राम सजीवन का शव मिला.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया, “घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के बाद पता चला कि मामला लड़ाई-झगड़े का था और दोनों ही शराब पिए हुए थे. जिसके बाद राम सजीवन की हत्या विजय कुमार गुप्ता ने कर दी.”
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: जानें, वाराणसी में कब डाले जाएंगे वोट, सभी विधानसभा सीटों का क्या है हाल?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT