मुजफ्फरनगर: स्कूल में रेप की कोशिश के मामले में विद्यालय प्रबंधक गिरफ्तार, एक फरार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके में प्रैक्टिकल परीक्षा के बहाने दो लड़कियों को किसी अन्य स्कूल में ले जाकर उनसे कथित तौर पर रेप की कोशिश के मामले में एक विद्यालय के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस एक अन्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (शहर) अर्पित विजयवर्गीय ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि योगेश चौहान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य फरार आरोपी अर्जुन को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि एक पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि दोनों लड़कियों का यौन उत्पीड़न हुआ है. वहीं 15 अन्य लड़कियों ने किसी भी तरह के उत्पीड़न से इनकार किया है. जिला पुलिस प्रमुख अभिषेक यादव ने बताया कि यह वारदात उस समय हुई जब आरोपी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 15 अन्य लड़कियों के साथ इन दोनों को किसी और विद्यालय में ले गया था, उन्हें रात भर वहीं पर रूकना पड़ा.

स्थानीय विधायक भारतीय जनता पार्टी के प्रमोद उटवाल के हस्तक्षेप के बाद एक पीड़िता के परिवार द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया. इससे पहले पुरकाजी थाने के प्रभारी वी के सिंह को ड्यूटी में कथित लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया था.

शिकायत में कहा गया कि दोनों आरोपियों ने नाबालिगों को नशे की दवा मिला पानी पिलाकर कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि आरोपियों ने लड़कियों को इस वारदात के बारे में किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी थी. परिवार के अनुसार, जब वे स्थानीय पुलिस के पास गए तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उन्होंने विधायक से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एएसपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

नशीला पदार्थ पिला नाबालिगों से रेप की कोशिश? निजी स्कूल कर्मियों पर केस दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT