नशीला पदार्थ पिला नाबालिगों से रेप की कोशिश? निजी स्कूल कर्मियों पर केस दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लड़कियों के साथ रेप की कथित कोशिश करने को लेकर एक निजी स्कूल के दो कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार, 6 दिसंबर को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और स्थानीय विधायक प्रमोद उटवाल के हस्तक्षेप के बाद परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि पुरकाजी पुलिस थाना प्रभारी वीके सिंह को इस मामले में कथित लापरवाही बरतने को लेकर लाइन हाजिर कर दिया गया. यादव ने बताया कि दो लड़कियों से रेप की कथित कोशिश के मामले में स्कूल प्रबंधन के दो कर्मियों भूपा योगेश चौहान और अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यादव ने बताया कि यह कथित घटना उस समय हुई, जब चौहान और अर्जुन 15 अन्य विद्यार्थियों के साथ लड़कियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए एक अन्य स्कूल में लेकर गए थे और उन्हें वहां रातभर रुकना था.

पीड़िताओं के परिजन की शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपियों ने नाबालिगों को नशीला पदार्थ पिला कर उनका रेप करने की कथित कोशिश की. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) यादव ने भी बताया कि आरोपियों ने लड़कियों को धमकी दी कि वे घटना के बारे में किसी को नहीं बताएं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिजनों के अनुसार, जब वे स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे, तो उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया, जिसके बाद उन्होंने विधायक से संपर्क किया।

एसएसपी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड की धारा 328 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि से नुकसान पहुंचाना), धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बरेली: किशोरी से रेप के दोषी बुजुर्ग को उम्रकैद की सजा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT