लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ की मोहिनी तिवारी के साथ लिव-इन में रहती थी सुधा प्रजापति, अब इस हाल में मिली युवती की बॉडी, फिर गजब कहानी सामने आई

आशीष श्रीवास्तव

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां मोहिनी तिवारी और सुधा प्रजापति लिव-इन में रहती थीं. मगर अब सुधा प्रजापति का शव मिला है. आखिर सुधा के साथ क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow news, Lucknow viral news, Lucknow crime news, Lucknow crime, Lucknow viral, up news, up crime news, up viral news, up viral, up crime, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ क्राइम, लखनऊ वायरल न्यूज, लखनऊ वायरल, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी क्राइम
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्वरूप नगर तेलीबाग की रहने वाली सुधा प्रजापति, मोहिनी तिवारी नाम की युवती के साथ लिव-इन में रहती थी. पिछले 1 साल से दोनों लिव-इन पार्टरन की तरह साथ में ही रह रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे. मगर जिस कमरे में ये दोनों रहते थे, अब वहां सुधा प्रजापति का शव मिला है.

यह भी पढ़ें...